×

सुरेश रैना ने अर्धशतक जड़ने के साथ बनाए ये रिकॉर्ड

सुरेश रैना ने टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 1, 2017 10:42 PM IST

सुरेश रैना  © Getty Images
सुरेश रैना © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच बैंगलुरू में खेले गए तीसरे टी20I मैच में सुरेश रैना ने गजब की बल्लेबाजी की और टी20I क्रिकेट में अपना चौथा अर्धशतक जमाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 15 महीनों के बाद अर्धशतक जड़ा है। इसके पहले अक्टूबर, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी। अंतरराष्ट्रीय टी20I क्रिकेट के लिहाज से देखें तो साल 2011 के बाद से यह उनका 38 पारियों में पहला अर्धशतक है। इस मैच में तीसरा छक्का लगाने के साथ रैना ने टी20 क्रिकेट में अपने 250 छक्के भी पूरे किए। टी20 क्रिकेट में 250 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके आगे रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 254 छक्के हैं।

इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये रही कि रैना ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। रैना इस मैच में 65 रन बनाकर आउट हुए और टीम इंडिया की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे। रैना ने इस दौरान अपनी पारी में पांच छक्के जड़े। जिस तरह की बल्लेबाजी रैना ने यहां की है उसे देखते हुए ये तय है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम में जगह दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि रैना अक्टूबर 2015 से वनडे में वापसी करने की बांट जोह रहे हैं। रैना ने कानपुर में खेले गए पहले टी20I मैच में भी 34 रनों की पारी खेली थी।  [ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20I, बेंगलुरू(लाइव ब्लॉग)]

TRENDING NOW

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 202 रन बनाए और इंग्लैंड को 203 रन बनाने का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से एमएस धोनी ने 56, सुरेश रैना ने 63 और युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ 27 रनों की पारी खेली। इस दौरान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय टीम20I में अपना पहला अर्धशतक भी जमाया। वहीं इंग्लैंड की ओर से टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स को एक- एक विकेट मिला। पारी के 18वें ओवर में युवराज सिंह ने जॉर्डन के ओवर में तीन छक्के और एक छक्का जड़ते हुए 23 रन बटोरे। अंततः युवराज को मिल्स ने आउट किया। युवी ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए। अंततः भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल के 6/25 की मदद से इंग्लैंड को 127 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 75 रनों से मैच जीतते हुए टी20I सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।