×

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20I, बेंगलुरू(लाइव ब्लॉग): भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे टी20I की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - February 1, 2017 10:18 PM IST

liveनमस्कार, आदाब क्रिकेटकंट्री हिंदी की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। मैं मनोज शुक्ला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20I सीरीज के फाइनल मैच की हर अपडेट से आपको रूबरू करवाऊंगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है और बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले को जो भी जीतेगा वही सीरीज को अपने नाम कर लेगा। इंग्लैंड ने जहां पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। तो वहीं भारत ने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली थी। अब सीरीज का कारवां बेंगलुरू की तरफ बढ़ चुका है, जहां दोनों टीमों का इरादा सिर्फ जीत हासिल करने का ही ही होगा। विराट कोहली की कप्तानी में भारत टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20I सीरीज को भी जीतकर इंग्लैंड को खाली हाथ स्वदेश भेजना चाहेगा। तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश कम से कम टी20I सीरीज को जीतकर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। ऐसे में दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए जी-जान लगा देंगी।

भारतीय टीम की बात करें तो सलामी जोड़ी अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। तीनों ही मैचों में भारत को अर्धशतकीय शुरुआत नहीं मिल सकी है। ऐसे में विराट कोहली और लोकेश राहुल की जोड़ी से भारत को तीसरे मैच में अच्छी शुरुात की उम्मीद होगी। वहीं मध्यक्रम में भी युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है। फाइनल मैच में दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में आने की पूरी कोशिश करेंगे और। पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार भी 150 के आंकड़े को नहीं छुआ है। जो भारत की खराब बल्लेबाजी को दर्शाता है। भारत की तरफ से दो मैचों में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाने में कामयाबी पाई है। वहीं दोनों मैचों को मिलाकर सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों ने 30 के आंकड़े को छुआ है।

ऐसे में साफ है अगर भारत को तीसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो टीम के बल्लेबाजों को अपनी भूमिका निभाते हुए खुद को साबित करना होगा। विराट कोहली बतौर कप्तान अभी तक किसी भी प्रारूप में घरेलू सीरीज नहीं हारे हैं। ऐसे में अगर उन्हें ये सिलसिला बरकरार रखना है तो बेंगलुरू में होने वाले निर्णायक मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। सीरीज का फाइनल मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में आखिरी मैच टी20I विश्व का भारत बनाम बांग्लादेश का मैच खेला गया था। उस मुकाबले को भारत ने 1 रन से अपने नाम किया था। वहीं इस मैदान में भारत का टी20I रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और खेले गए 2 मैचों में भारत को 1 में हार का मुंह देखना पड़ा है और जिस एक मैच को भारत ने जीता था, उसमें भी टीम को सिर्फ 1 रन से ही जीत मिली थी।

वहीं इग्लैंड की बात करें तो उनके पास दूसरे मैच को जीतकर सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था। लेकिन आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह ने अंतिम ओवरों में इंग्लैंड से उस मौके को छीन लिया। लेकिन फाइनल मैच को जीतकर इंग्लैंड किसी भी कीमत में टी20I सीरीज को गंवाना नहीं चाहेगा। इंग्लैंड की गेंदबाजी तो बेहतरीन दिख रही है। लेकिन दूसरे मैच में उनके बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंके थे। जिसका खामियाजा उन्हें 5 रन से हारकर उठाना पड़ा था। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज टीम को तेज-तर्रार शुरुआत दिला रहे हैं। ऐसे में टीम अपनी सलामी जोड़ी से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

TRENDING NOW

वहीं टीम को अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जो रूट से खासा उम्मीदें होंगी तो वहीं कप्तान ऑइन मोर्गन भी भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती होंगे। टीम के बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली भी हैं जो किसी भी समय रन गति को बढ़ाने का माद्दा रखते हैं। इंग्लैंड की टीम ने सीमित ओवरों में भारत को कड़ी टक्कर दी है और हर मैच में भारत को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। फाइनल मैच में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर किसी जंग से कम नहीं होगी।