×

मैंने 6 विकेट लेने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था: युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने मैच में 6 विकेट लिए और रिकॉर्ड बना दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 2, 2017 11:23 AM IST

युजवेंद्र चहल © AFP
युजवेंद्र चहल © AFP

टीम इंडिया ने एक बड़े मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हराते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट निकाले और इंग्लैंड की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया। वह टी20I क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने। उनके पहले श्रीलंका के अजंथा मेंडिस 8 रन देकर 6 विकेट और 16 रन देकर 6 विकेट के साथ इस कारनामें को दो बार अंजाम तक पहुंचा चुके हैं। युजवेंद्र के इस जादुई कारनामें के चलते टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज जीती।

चहल से जब उनकी सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बैंगलुरू में अपना पहला मैच खेलकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे यहां खेलने से घर जैसा महसूस होता है। मैंने आईपीएल में पावरप्ले में गेंदबाजी की थी और विराट को मुझपर विश्वास था। यहां तक कि मुझे भी पहले 6 ओवरों में गेंदबाजी को लेकर अपने पर भरोसा था। जैसा कि यह छोटा मैदान है, बल्लेबाज बड़े प्रहार करने की कोशिश करते हैं। मैंने उसी हिसाब से अपनी योजना बनाई थी। यहां तक कि धोनी मुझे बता रहे थे कि बल्लेबाज कौन सा स्ट्रोक खेलने वाला है। वे स्वीप शॉट अच्छा खेल रहे थे इसलिए मैंने फुल लेंथ की गेंदें डालीं। मिश्रा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें देखकर मुझमें भी विश्वास जागा और मैंने गेंदों को ऊपर डालना शुरू किया। मैंने छह विकेट लेने के बारे में सपनों में भी नहीं सोचा था। जब मैं जो रूट और ऑइन मॉर्गन को गेंदबाजी कर रहा था तब कोशिश कर रहा था कि ऑफ स्टंप के बाहर गेंदें डालूं।” साथ ही उन्होंने कहा कि जब युवराज सिंह ने जब मुझे गोद में उठाया तो डीडीएलजे वाली फीलिंग आ रही थी।

” ये भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया

TRENDING NOW

कप्तान विराट कोहली ने भी मिश्रा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “इस जीत का श्रेय चहल को जाता है। मुझे उनपर पूरा भरोसा है और वह क्रिकेट पूरे विश्वास के साथ खेलते हैं। उनकी गेंदों पर अगर कुछ रन पड़ जाएं तो वह हिचकते नहीं हैं। उनका टीम में होना बहुत मायने रखता है।”