×

हार से बिलबिलाए इंग्लैंड की ओर से तीसरे टेस्ट में खेलेंगे जोस बटलर

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 23, 2016 2:28 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 3rd test match live, india vs england 3rd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live mohali
जोस बटलर © Getty Images

विशापत्तनम टेस्ट में भारत के हाथों मिली 246 रनों की करारी हार के बाद से इंग्लैंड टीम के होश उड़े हुए हैं। ऐसे में कप्तान एलिस्टेयर कुक के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम बाकी बचे टेस्ट मैचों में एड़ी चोटी का जोर लगाने को लेकर तैयार है। 26 नवंबर से मोहाली में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड टीम में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक जोस बटलर विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। वह टीम में बेन डकेट का स्थान लेंगे। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने उनकी क्षमताओं पर भरोसा करते हुए उन्हें वापसी का मौका दिया है। बटलर ने एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था।

डकेट भारत सीरीज में अब तक खासे असफल रहे हैं। उन्होंने पिछली तीन पारियों में कुल मिलाकर 18 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का कहते हैं कि डकेट एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। लेकिन मौजूदा परिस्थिति में उन्हें टीम में बनाए रखना उनके आत्मविश्वास के लिए खराब होगा। बटलर के संबंध में टीम प्रबंधन मानता है कि वह तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं। उनके साथ सिर्फ मानसिक समस्या है। अगर उन पर भरोसा किया गया तो वह टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी संकेत दिए हैं कि अगले मुकाबले में बेन डकेट की जगह जोस बटलर ले सकते हैं। [ये भी पढ़ें:  मोहाली टेस्ट के लिए रिद्दिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल टीम में शामिल]

TRENDING NOW

बटलर ने इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू साल 2014 में भारत के खिलाफ किया था। वह अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 30 की साधारण औसत के साथ 630 रन बनाए हैं। बटलर ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2015 में पाकिस्तान के विरुद्ध के खिलाफ खेला था। पिछले कुछ महीनों में बटलर ने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर शामिल किया गया है।