×

लॉर्ड्स के मैदान पर नजर आए अर्जुन तेंदुलकर, कर रहे हैं ये काम

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रोका गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 10, 2018 8:48 PM IST

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों लंदन के लॉर्ड्स मैदान में ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आ रहे हैं। लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें लिखा गया, “अर्जुन तेंदुलकर न सिर्फ एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के साथ हाल ही में ट्रेनिंग कर रहे थे, बल्कि वो हमारे ग्राउंड स्टाफ की मदद भी कर रहे हैं।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-cheteshwar-pujara-gets-run-out-after-terrible-mix-up-with-virat-kohli-734263″][/link-to-post]

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने अपना पहला विकेट लिया था। अर्जुन मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के साथ लॉर्डस मैदान में अभ्यास भी करते हैं। उन्होंने ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराने में हिस्सा लिया था।

TRENDING NOW

भारत और इंग्लैंड की टीमें इस समय लॉर्डस मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही हैं। सुबह खेल की शुरुआत से लेकर अब तक केवल 8.3 ओवर ही डाले जा सके हैं लेकिन टीम इंडिया ने 15 के स्कोर पर 3 विकेट जरूर खो दिए हैं। फिलहाल कप्तान विराट कोहली नाबाद बने हुए हैं।