×

IND vs ENG: अक्षर पटेल चेन्नई टेस्ट से बाहर; शाहबाज नदीम, राहुल चाहर स्क्वाड से जुड़े

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के साथ कोरोना वायरस की वजह से लगे ब्रेक के बाद भारतीय जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 5, 2021 8:45 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से कुछ घंटो पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा जब टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। साथ ही स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टेस्ट स्क्वाड से जोड़ा गया है।

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गुरुवार को टीम इंडिया के नेट सेशन के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की।

फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तो वो शुरुआती मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभाई: कोहली

TRENDING NOW

ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन समिति ने नदीम और चाहर को भारत के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है। नदीम और चाहर, दोनों ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ स्टैंडबाय के तौर पर अभ्यास कर रहे हैं।