×

'X-फैक्टर' के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खुलकर खेलेगी भारतीय टीम: विराट कोहली

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को स्क्वाड में चुना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 11, 2021 8:30 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी को ‘एक्स फैक्टर और गहराई’ मिली है जिसकी मदद से मेजबान टीम आगामी मैचों में खुलकर खेल सकेगी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया जैसे नए खिलाड़ियों को मौक मिला है। वहीं टीम में रिषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए थे।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम अतीत में एक ढर्रे पर खेलते आए हैं। इस टीम को देखें तो जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उनके जरिए कुछ समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की गई है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘वे खिलाड़ी जो बल्ले से ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं या वैसे खेल सकते हैं जिसकी टी20 क्रिकेट में जरूरत है। आईपीएल में ये लगातार अच्छा खेलते आए हैं लिहाजा उन पहलुओं को ध्यान में रखकर इन्हें लिया गया। अब ये देखना रोचक होगा कि ये पांच मैचों में कैसे खेलते हैं।’’

India vs England, 1st T20I Dream 11 Prediction: टी20 विश्व कप के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन ढूंढने उतरेगी टीम इंडिया

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले हमें ये ही पांच मैच खेलने हैं और हम देखना चाहते हैं कि ये खिलाड़ी कैसा खेलते हैं। जडेजा टीम में नहीं है जो फिट होने पर लौटेंगे। उनके अलावा टीम में जरूरी संतुलन है। इन खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी में और गहराई आई है। हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो बिना किसी दबाव के शानदार क्रिकेट खेलती है। हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी मौके पर मैच का नक्शा बदल सकते हैं।’’

TRENDING NOW

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर।