इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए डेविड मलान (Dawid Malan) को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया। साथ ही शीर्ष क्रम बल्लेबाज डॉम सिबली (Dom Sibley) और जैक क्राउली (Zak Crawley) को हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर किया है।
लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
25 साल के सिबली पहले दोनों मैचों में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। सिबली के साथ साथ क्राउली, जो कि लॉर्ड्स टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, उन्हें भी टेस्ट स्क्वाड से बाहर किया गया है। यानि कि हेडिंग्ले टेस्ट मैच में हसीब हमीद और रोरी बर्न्स इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
वहीं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे मलान जो कि करियर की शुरुआत से हेडिंग्ले के मैदान पर खेलते आए हैं। उन्हें तीन साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि मलान आखिरी बार एक अगस्त 2018 को भारत के खिलाफ मैच में ही टेस्ट जर्सी में नजर आए थे।
भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।