×

चेन्नई टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने डाली 20 नो बॉल; दोहराया 12 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 20 नो बॉल कराई।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 7, 2021 10:57 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने 20 नो बॉल डालकर 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 20 नो-बॉल डाली थी।

हालांकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक नो बॉल डालने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई गेंदबाजों के नाम है, जिन्होंने 2014 में चटगांव में दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पारी के दौरान सर्वाधिक 21 गेंद नो बॉल डाले थे।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुल छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। पहली पारी में डाले 190.1 ओवर में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, वाशिंगटन सुंदर के साथ रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की। बुमराह ने सर्वाधिक सात नो बॉल डाली, वहीं नदीम ने 6, इशांत ने 5 और अश्विन ने दो नो बॉलें डाली।

गौरतलब है कि इशांत 2009 में अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस मैच का भी हिस्सा थे, जहां भारतीय गेंदबाजों ने 20 नो बॉल डाली थी। इशांत ने उस मैच में कुल तीन नो बॉल डाली थी। वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने 9 और अमित मिश्रा ने 8 नो बॉल कराई थी।

TRENDING NOW

इशांत के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने नो बॉल के पीछे कोविड-19 महामारी के कारण अभ्यास की कमी को बताया। इशांत साइड स्ट्रेन से उबरने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। चोट के कारण वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे।