×

भारतीय तेज गेंदबाजों ने तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाया ये कीर्तिमान

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 59 विकेट लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 8, 2018 4:49 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार कीर्तिमान हासिल कर 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय पेसर्स ने अब तक कुल 59 विकेट लिए हैं जो कि भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए किसी भी टेस्ट सीरीज में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।

इससे पहले किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय तेज गेंदबाज अटैक कपिल देप, करसन गावरी और रौजर बिन्नी का थी। इन तीनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ 1979-80 की सीरीज में कुल 58 विकेट लिए थे। कपिल देव इस सीरीज पर अकेले 32 विकेट लिए थे, वहीं गावरी ने 15 और बिन्नी ने 11 विकेट झटके थे।

मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 18, जसप्रीत बुमराह 14, हार्दिक पांड्या 10 और उमेश यादव 3 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट मैच की एक पारी अब भी बाकी है, ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास इस रिकॉर्ड को आगे ले जाने का मौका है। गौरतलब है कि इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी भारतीय तेज गेंदबाजों ने मिलकर 50 विकेट निकाले थे।

TRENDING NOW

पहले जहां भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी हुआ करती थी, वहीं मौजूदा समय में तेज गेंदबाजी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बनी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ना ही स्पिन गेंदबाजों को उतनी सफलता मिली है। टीम इंडिया अगर हर मैच में कड़ा मुकाबला कर पाई है तो उसके पीछे भारत का मजबूत पेस अटैक है।