×

IND vs ENG: James Anderson ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में आज 35000 से ज्यादा बॉल फेंकने की उपलब्धि अपने नाम की. वह दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 12, 2021 7:12 PM IST

इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) अब जब भी मैदान पर उतरते हैं वह कोई न कोई नया कारनामा अपने नाम कर लेते हैं. दुनिया में बतौर फास्ट बॉलर सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके एंडरसन ने नॉटिंघम में अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड तोड़कर खुद को सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज किया था. आज लॉर्ड्स टेस्ट में वह भारत के खिलाफ बॉलिंग पर उतरे तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक और नई उपलब्धि अपने कर ली.

अपने करियर का 164वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन ने आज अपने 7वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 35000 गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन से ज्यादा गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड तीन गेंदबाजों के नाम है लेकिन ये तीनों स्पिन गेंदबाज हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में 35000 या इससे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले वह इकलौते तेज गेंदबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में अब वह सर्वाधिक बॉल फेंकने के मामले में वह दुनिया के चौथे और तेज गेंदबाज के रूप में पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं. एंडरसन से पहले तीन स्पिनरों में श्रीलंका के (Muttiah Muralitharan) मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के (Anil Kumble) अनिल कुंबले (40,850) और ऑस्ट्रेलिया के (Shane Warne) शेन वॉर्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

TRENDING NOW

तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के (Courtney Walsh) कर्टनी वॉल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के (Stuart Broad) स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और ऑस्ट्रेलिया के (Glenn McGrath) ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है. ब्रॉड चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज से बाहर हो गए हैं. अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.