×

विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टो बोले-टीम इंडिया में है वापसी की क्षमता

5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 15, 2018 2:01 PM IST

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो दुनिया की नंबर एक टेस्‍ट टीम भारत की ताकत से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। बेयरस्‍टो ने तभी तो कहा कि मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में उनकी टीम 5-0 से व्‍हाइटवाश करेगी ये कहना जल्‍दबाजी होगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ab-de-villiers-says-pressure-of-international-cricket-was-unbearable-at-times-735731″][/link-to-post]

भारतीय टीम को रविवार को लॉर्ड्स टेस्‍ट में में पारी के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम इस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि भारतीय टीम में वापसी करने की क्षमता है।

समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने बेयरस्टो के हवाले से कहा, ‘ हां, हमने हालात का फायदा उठाया और हमें पता है कि घरेलू हालात में कैसे खेलना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप कह सकते हो कि भारत कमजोर है। वे किसी कारण से ही दुनिया की नंबर एक टीम हैं और सीरीज में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है।’

उन्होंने कहा, ‘ 5-0 के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मौसम एक बार फिर गर्म हो सकता है, साउथम्पटन और ओवल की पिचें सूखी हो सकती हैं। निश्चित तौर पर हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।’

TRENDING NOW

5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा।  भारत को बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 31 रन से हार मिली थी।