×

भारत के खिलाफ जीतने के लिए इंग्लैंड को बल्लेबाजी सुधारनी होगी: माइकल वॉन

इंग्लैंड नंवबर में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - October 25, 2016 5:15 PM IST

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले माइकल वॉन ने इंग्लैंड को चेताया है © Getty Images
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले माइकल वॉन ने इंग्लैंड को चेताया है © Getty Images

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर उनकी टीम ने बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया, तो भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। इंग्लैंड ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की। भारत के खिलाफ इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत 9 नवम्बर से करेगा। बीबीसी रेडियो-5 लाइव को दिए बयान में वॉन ने कहा, “इंग्लिश टीम बांग्लादेश में जिस तरह खेल रही है, उस तरह भारत के खिलाफ खेली तो उसे 5-0 से हार का सामना करना पड़ सकता है।”

वॉन ने इंग्लैंड के लिए 1999 से 2008 के बीच 82 टेस्ट मैच खेले थे और 51 मैचों में उन्होंने कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि इग्लैंड की सबसे बड़ी समस्या यही है कि उसने इस बात को अब तक तवज्जो नहीं दी है कि उसके सलामी बल्लेबाज कौन होंगे। पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “इंग्लैंड इतने समय से तीन विकेट के नुकसान पर केवल 30 से 40 रन बनाता आया है। अगर भारत के खिलाफ भी उसका यही स्कोर रहा, तो उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।” [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे(प्रिव्यू): सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत]

वॉन ने कहा, “आप जीत का जश्न मना सकते हो, लेकिन इंग्लैंड अपने खेल में बेहतर सुधार को लेकर आश्वस्त रहे।” बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सोमवार को मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो क्रम में सुधार की जरूरत है। [Also Read: रांची में रन बरसाता है विराट कोहली का बल्ला]

TRENDING NOW

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ नवंबर में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आने वाली है। टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 नवंबर से, वनडे सीरीज 15 जनवरी और टी20 सीरीज 26 जनवरी से शुरू होगा। भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है।