×

India vs England: चेतेश्वर पुजारा ने कहा- टीम को कमांडिंग पोजीशन में रखने में सक्षम रिषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन रिषभ पंत ने 88 गेंदो पर 91 रनों की शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 8, 2021 9:26 AM IST

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) अपने शॉट्स सेलेक्शन को लेकर अब ज्यादा समझदार हो गए हैं। दरअसल पंत अक्सर गलत समय पर गलत शॉट खेलकर आउट होने की वजह से आलोचना झेलते आए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से उनके खेल में काफी सुधार आया है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भी साफ दिख रहा है।

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन पुजारा ने कहा, “पंत जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। उन्हें अभी कुछ और चीजें सीखनी हैं। उन्हें अभी भी टीम को कमांडिंग पोजिशन में ले जाना है, क्योंकि वो ऐसा करने में सक्षम है और वो शतक से चूक गए। इसलिए मुझे यकीन है कि वो इससे सीखेंगे।”

इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारत 73 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था। लेकिन पंत ने पुजारा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने 73 रन बनाए।

पंत अपने शतक से नौ रन से चूक गए। पंत का विकेट 225 के कुल योग पर गिरा इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 257 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड के स्कोर से 321 रन पीछे है।

TRENDING NOW

पुजारा ने कहा, “कुछ शॉट्स हैं, जिनसे उन्हें बचने की आवश्यकता है। कुछ शॉट ऐसे हैं, जिन्हें वो खेलना जारी रख सकते हैं, यदि वे उसकी सीमा में हों। फिर ऐसे समय होते हैं, जब उसे समझना होता है और यहां तक कि कोचिंग स्टाफ भी हमेशा उनके साथ बात करते है कि उन्हें टीम को पहले रखना होगा और कई बार थोड़ा समझदार होना चाहिए। उन्होंने ज्यादातर ऐसा किया है। लेकिन वो सीख जाएंगे।”