×

चोट के कारण 6-8 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को कम से कम 6-8 हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहना होगा, इसी वजह से उनको टीम में जगह नहीं दी गई है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 2, 2016 7:30 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोहित इस सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं © AFP
न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोहित इस सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं © AFP

पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर चोट साया मंडरा रहा है। पिछली सीरीज में एक के बाद एक तीन ओपनरों को चोट लगी तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा को इस चोट से उबरने के लिए शायद सर्जरी से भी गुजरना पड़ सकता है। भारत के चीफ सेलेक्टर एम एस के प्रसाद की मानें तो अगर उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं भी पड़ती है तो वह कम से कम 6 से 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसी वजह से आज घोषित की गई भारतीय टेस्ट में रोहित को जगह नहीं दी गई और वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

रोहित ने न्यूजीलैंड के साथ हालिया टेस्ट सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित के नहीं होने से नंबर 6 पर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की कमी भारतीय टीम को खल सकती है। चीफ सेलेक्टर एम एस के प्रसाद ने रोहित की इस चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम सबने टीवी पर देखा कि रोहित शर्मा बुरी तरह से चोटिल हैं और हो सकता है कि उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़े। ऐसा हो सकता है कि उनको इसके लिए इंग्लैंड जाना पड़े। अगर जरूरत हुए तो उनको सर्जरी भी करानी पड़ेगी। [Also Read: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली]

TRENDING NOW

भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवंबर को रोजकोट में खेलेगी। अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित की जगह पर यानी नंबर 6 पर किसको उतारती है? क्या इस पोजीशन पर रिद्धिमान साहा उतरेंगे या ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा? अब ये तो पहले टेस्ट के दौरान ही पता चलेगा। फिलहाल रोहित को टेस्ट में अपना स्थान पक्का करने के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।