×

चेन्‍नई टेस्‍ट में हार पर Sanjay Manjrekar का आया बयान: 'Virat Kohi की रणनीति को समझ पाना है बेहद मुश्किल'

संजय मांजरेकर ने चेन्‍नई मैच के दौरान विराट कोहली के कई रणनीति पहलुओं पर सवाल उठाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Feb 11, 2021, 12:28 PM (IST)
Edited: Feb 11, 2021, 12:28 PM (IST)

India vs England: ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर मेजबानों को धूल चटाने के बाद भारत को अपने घर पर इंग्‍लैंड से (INDvsENG) हार झेलनी पड़ी. लगातार चार टेस्‍ट हारने पर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को नहीं लगता कि विराट की रणनीति में कोई कमी थी. हालांकि उन्‍हाेंने ये जरूर कहा कि उनकी रणनीति को समझ पाना थोड़ा मुश्किल था.

ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत ने रणनीति बनाने में कोई बड़ी गलती की है या फिर कोई ब्‍लंडर किया है. मेरी नजर में टीम सेलेक्‍शन पूरी तरह से पारदर्शी था. लोग कुलदीप यादव को लेकर बात इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि शाहबाज नदीम फ्लॉप रहे. उसके लिए ये टेलर द्वारा बनाई गई पिच जैसी थी.”

“मुझे लगता है कि जो एक छोटी गलती हुई वो वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी को लेकर थी. वो गलत लाइन पर गेंद डाल रहे थे. वो ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंदबाजी में अच्‍छे हैं. जब भी उन्‍होंने ऐसा किया तो विरोधी टीम के बल्‍लेबाज परेशानी में नजर आए. यही वो क्षेत्र है जिसमें विराट कोहली की रणनीति और टीम सेलेक्‍शन को समझ पाना थोड़ा मुश्किल नजर आता है.”

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा, “नदीम जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके पहले दो ओवर के दौरान ड्राइव के स्‍थान पर दो फील्‍डर थे. शायद शुरुआत में गेंदबाज को उस हिसाब से फिल्डिंग लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी जैसे वो चाहते थे.”

TRENDING NOW

“रणीनति से ज्‍यादा मैं कहूंगा कि पहले टेस्‍ट के दौरान भारतीय टीम के खेल में कमी थी. टीम को दूसरे टेस्‍ट के दौरान इसमें सुधार करना होगा. इंग्‍लैंड की रणनीति भारत से अच्‍छी थी लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि भारत ने इस लिहाज से कोई ब्‍लंडर किया है.”