×

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए सुरक्षा कड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 19 जनवरी को खेला जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - January 18, 2017 10:52 AM IST

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत जहां पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है तो टीम का इरादा दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का होगा। तो दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। जाहिर है मैच के काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में बाराबती स्टेडियम के इतिहास को देखते हुए स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जब आखिरी इस मैदान पर भारतीय टीम ने मैच खेला था तो मैच में दर्शकों ने जमकर उतपात मचाया था। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए उस टी20 मुकाबले को भारत हार गया था, जिसके बाद दर्शकों ने भारतीय टीम पर बोतलों की बौछार कर दी थी। दर्शक भारतीय टीम की हार से काफी गुस्से में आ गए थे और उन्होंने मैदान पर ही पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था। जिसके कारण मैच को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ गया था।

लेकिन इस बार स्टेडियम में सुरक्षा के लिहाज से कई उठाए जाने की खबर है। खबरों के मुताबिक पुलिस इस बार दर्शकों को पानी की बोतलें लाने की इजाजत नहीं देगी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम इस तरह के इंतजाम करेंगे कि स्टैंड्स में ही प्लास्टिक के गिलास में पानी मुहैया कराया जाएगा। स्टेडियम में 3,500 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी।’ ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मैच शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही स्टेडियम दर्शकों से भर जाएगा, हम स्टेडियम के गेट सुबह 9.30 बजे ही खोल देंगे ताकि आखिरी समय में ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े और दर्शक आराम से मैच का लुत्फ उठा सकें। ये भी पढ़ें: आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम

TRENDING NOW

बाराबती स्टेडियम की क्षमता 43,000 से ज्यादा दर्शकों की है और दूसरे वनडे में इसके पूरे भरे होने की उम्मीद है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हमने 50 फीट से ऊंचा जाल स्ंटैंड्स के सामने लगाया है ताकि कोशिश करने के बाद भी मैच में कोई व्यवधान ना हो सके। साथ ही स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरों की संख्या दोगुनी कर 150 कर दी गई है हमें इसल बात की पूरी उम्मीद है कि जो पिछली बार हुआ वो इस बार कतई नहीं होगा। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जनवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।