×

पोंटिंग, डिविलियर्स नहीं कर पाए विराट कोहली ने किया वो कारनामा

आज लीड्स में भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 17, 2018 6:37 PM IST

इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन मैदान पर मौजूद कप्‍तान विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी को आगे बढ़ाया। 15 ओवरों में भारतीय टीम ने 68/1 रन बन गए थे। विराट 46(1)और दिनेश कार्तिक 16(6) रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्‍कोर 111/2 है। आज का मैच सीरीज के लिए निर्णायक है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-3rd-odi-twitterati-reacts-as-kl-rahul-dropped-for-final-clash-727012″][/link-to-post]

विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान किया है। कोहली ने बतौर कप्‍तान अपने तीन हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वो सबसे तेज गति से तीन हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बन गए हैं। कोहली ने बतौर कप्‍तान तीन हजार रन पूरे करने के लिए 49 पारियां खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्‍होंने बतौर कप्‍तान तीन हजार रन पूरे करने के लिए 60 पारियां खेली थी।

पोंटिंग-डिविलियर्स को पछाड़ा

TRENDING NOW

इस लिस्‍ट में तीसरे और चौथे स्‍थान पर महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली हैं। धोनी ने 70 और गांगुली ने 74 पारियों में बतौर कप्‍तान अपने तीन हजार रन पूरे किए थे। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और पाकिस्‍तान के मिस्बाह-उल-हक ने 83 पारियों और श्रीलंका के जयसूर्या और ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 84 पारियों में बतौर कप्‍तान अपने तीन हजार रन पूरे किए थे।