×

'रनों का भूखा है विराट का बल्‍ला, इंग्‍लैंड दौरे पर बरपाएगा कहर'

इंग्‍लैंड में तीन टी-20 और तीन वनडे के बाद भारत को पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 3, 2018 9:18 PM IST

भारतीय टीम के इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत आज इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के साथ हो जाएगी। भारतीय टीम के पास जहां विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे सितारे हैं तो इंग्‍लैंड के पास भी जोस बटलर, जॉनी बेयरस्‍टो, जेसन रॉय और एलेक्‍स हेल्‍स जैसे दमदार बल्‍लेबाज मौजूद हैं। टी-20 में भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में दूसरे तो इंग्‍लैंड चौथे स्‍थान पर है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कड़ा मुकाबला होने वाला है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/aaron-finch-and-darcy-short-set-opening-partnership-world-record-723848″][/link-to-post]

सीरीज के पहले मुकाबले से पहले पूर्व बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर का मानना है कि इंग्‍लैंड दौरे से विराट कोहली का बल्‍ला कहर बरपाएगा। उन्‍होंने इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्‍स से बातचीत के दौरान कहा, ” वो साल 2014 में इंग्‍लैंड दौरे के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार वो अपनी गलतियों से सीखकर इंग्लिश टीम के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।”

उन्‍होंने कहा, “मेरे नजर ये अच्‍छा हुआ कि विराट जून में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाए। आईपीएल में लगी गर्दन की चोट के कारण वो इंग्‍लैंड आकर काउंटी नहीं खेल पाए थे। इस दौरान उन्‍होंने आराम किया। आईपीएल के लंबे टूर्नामेंट के बाद उन्‍हें आराम की सख्‍त जरूरत थी। जो उन्‍हें अब मिल गया है।”

गावस्‍कर ने कहा, “विराट बड़े खिलाड़ी हैं। उन्‍हें काउंटी क्रिकेट खेलकर खुद को यहां के माहौल में ढालने के लिए प्रैक्टिस की खास जरूरत नहीं है। एक महीने आराम करने के बाद उनके अंदर खुद ब खुद रनों की भूख बढ़ गई होगी।”

TRENDING NOW

बता दें कि पिछले इंग्‍लैंड दौरे पर विराट ने पांच टेस्‍ट मैचों में 13.40 की औसत से महज 134 रन ही बनाए थे। इस बात का मलाल उन्‍हें पहले से था, जिसके कारण उन्‍होंने एक महीने पहले इंग्‍लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया था।