×

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से बाहर हुए जैक क्राउली

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ड्रेसिंग रूम में गिरकर चोटिल होने के बाद भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 4, 2021 12:38 PM IST

भारत के खिलाफ चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली कलाई की चोट की वजह से भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

दरअसल क्राउली को ये चोट मैदान पर नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में लगी है। ड्रेसिंग रूम की मार्बल फ्लोर पर फिसलने की वजह से क्राउली के दाएं हाथ की कलाई में चोट आई है। जिसके बाद उनका चेन्नई टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा था। स्कैन में रिस्ट स्प्रेन की पुष्टि होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर क्राउंली को पहले मैच से बाहर किया है।

क्राउली की इंजरी से इंग्लैंड टीम को खास मुश्किल नहीं होगी चूंकि टीम में पहले से ही दो और सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में डॉमिनिक सिबली और रोरी बर्न्स भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रहाणे ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत अब पुरानी बात

बता दें कि इंग्लैंड टीम ने हाल ही में ओली पोप को भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड में जोड़ा है। पोप ने कंधे की सर्जरी के बाद टीम में वापसी की है।

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड स्क्वाड: जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डैनियल लॉरेंस, डॉमिनिक सिबली, मोइन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जॉस बटलर, बेन फोक्स, ओली पोप, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच,ओली स्टोन