×

INDIA VS IRELAND T20 : भारत ने अपना पांचवां श्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया

सलामी बल्‍लेेेेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 97 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 27, 2018 10:50 PM IST

भारतीय क्रिकट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत के लिए 209 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा है। ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पांचवां सर्वाधिक टोटल बनाने में सफल रही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-shikhar-dhawan-become-4th-pair-to-complete-1000-plus-runs-in-t20-internationls-722797″][/link-to-post]

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। ओपनर रोहित शर्मा ने 97 जबकि शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। रोहित अपने टी-20 करियर के तीसरे शतक से चूक गए।

भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक टोटल श्रीलंका के खिलाफ बनाया है। टीम इंडिया ने यह स्‍कोर पिछले वर्ष इंदौर में बनाया था। मेजबान भारत ने इस मैच में 5 विकेट पर 260 रन बनाए थे जो अब तक का श्रेष्‍ठ है।

इसके बाद भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2016 में अमेरिका में 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे जबकि वर्ष 2007 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 4 विकेट पर 218 रन बना चुकी है।

भारत ने वर्ष 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे।

TRENDING NOW