×

रोहित शतक से चूके, भारत ने पहले टी-20 में आयरलैंड को 76 रन से हराया

दोनों टीमेें 9 साल बाद किसी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने थीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 27, 2018 11:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 76 रन से हरा दिया। भारत की ओर से रखे गए 209 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-1st-t20i-india-become-joint-second-most-200-plus-totals-in-t20i-722830″][/link-to-post]

आयरलैंड की ओर से जेम्‍स शैनन ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। मेजबान टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और उसके दो विकेट 45 रन पर गिर चुके थे। ओपनर पॉल स्‍टर्लिंग को एक रन के निजी योग पर पेसर जसप्रीत बुमराह ने कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।

एंडी बालबिर्नी 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि सिमी सिंह को 7 रन के निजी योग पर कुलदीप ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाया। केविन ओ ब्रायन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्‍तान गैरी विल्‍सन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और वो पांच रन बनाकर चलते बने।

थॉमप्‍सन 12 और पॉयन्‍टर सात रन बनाकर आउट हुए। डॉकरेल को नौ रन पर बुमराह ने बोल्‍ड किया।

कुलदीप का कमाल

भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ज‍बकि युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए। पेसर बुमराह के खाते में दो विकेट गए।
रोहित तीसरे शतक से चूके, धवन ने खेली अर्धशतकीय पारी

सलामी बल्‍लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार पारियों के बूते भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 97 रन बनाए।

शिखर धवन 45 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें केविन ओ ब्रायन की गेंद पर थॉम्‍प्‍सन ने कैच आउट किया।

भारत की शुरुआत धमाकेदार रही। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। सुरेश रैना के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवाया। रैना को 10 रन के निजी योग पर चेस की गेंद पर केविन ओ ब्रायन ने कैच किया। रैना ने 6 गेंदों पर 2 चौके लगाए।

पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍होंने एक चौका और एक छक्‍का लगाया। रोहित के रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट गंवाया। कप्‍तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और बड़े शॉट लगाने के चक्‍कर में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांडया छह रन पर नाबाद लौटे जबकि मनीष पांडे खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे।

TRENDING NOW

आयरलैंड की ओर से पीटर चेस ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।