×

स्पिन गेंदबाजों की मददगार होगी कानपुर पिच

कानपुर में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों ने मैच सिर्फ 3 दिन में खत्म कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 15, 2016, 02:19 PM (IST)
Edited: Sep 15, 2016, 02:19 PM (IST)

भारतीय टीम 22 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ कानपुर में पहला टेस्ट खेलेगी © Getty Images
भारतीय टीम 22 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ कानपुर में सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी © Getty Images

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ग्रीन पार्क का विकेट पहले भी स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों का मददगार रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम को भारतीय स्पिन जोड़ी रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा से सावधान रहना होगा। ग्रीन पार्क के क्यूरेटर शिव कुमार ने इस बात का खुलासा किया की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार होगी। भारतीय टीम 22 सितंबर को ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम न्यूजीलैंड टीम अपने पहले टेस्ट से पहले दिल्ली में होने वाले अभ्यास मैच की तैयारी में जुटी है।

ग्रीन पार्क के क्यूरेटर शिव कुमार ने बुधवार को हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पिच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा विकेट तैयार कर रहा हूं, जिसमें बल्लेबाजों और स्पिनरों के लिए अवसर होगा। सीरीज की शुरूआत में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच भारत को एक परफेक्ट शुरूआत देगी और किवी बल्लेबाज को विकेट पर टिकने के लिए समय बीताना होगा। यह एक धीमी टर्न लेने वाली विकेट होगी।

भारत ने ग्रीन पार्क में अपना अंतिम टेस्ट मैच 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था। इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने साउथ अफ्रीका के 20 विकेट में 14 विकेट झटककर मैच को सिर्फ 3 दिन में समाप्त कर दिया था। [Also Read: आईपीएल खेलकर लगा कि तीनों तरह की क्रिकेट खेल सकता हूं: लोकेश राहुल]

TRENDING NOW

हालांकि न्यूजीलैंड टीम भी इस बार स्पिन से निपटने की तैयारी करके आई है साथ ही उसके पास भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए 3 स्पिन गेंदबाज भी हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय स्पिन अटैक भारी पड़ता है या न्यूजीलैंड स्पिन अटैक। हां इतना जरूर तय हो गया कि स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहने वाला है।