×

जानें, हैमिल्टन T20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल व पिच का मिजाज

इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 2 बार सीरीज गंवाने पर मजबूर होना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - January 28, 2020 3:43 PM IST

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार उसके घर में टी-20 सीरीज जीत के इरादे से हैमिल्टन के सेडन पार्क में उतरेगी। मौजूदा सीरीज के शुरुआती 2 टी20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और मेहमान टीम न्यूजीलैंड में इतिहास रचने को पूरी तरह तैयार है।

बांग्‍लादेश के घरेलू क्रिकेट में एक मैच में लगे 48 छक्‍के और 70 चौके

भारत ने सीरीज का पहला मैच 6 जबकि दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। उसके पास सीरीज जीत का सुनहरा मौका है। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 2 बार सीरीज गंवाने पर मजबूर होना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 2008-09 में 0-2 से जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

उधर, मेजबान कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में रोमांच बनाए रखना चाहेगी। भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर की जगह पेसर नवदीप सैनी को मौका दे सकती है।

हैमिल्टन में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

लगभग 68 प्रतिशत तक उमस रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और छिटपुट बारिश की संभावना है। हालांकि
फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश की वजह से मैच में कोई खलल ना पड़े।

पिच रिपोर्ट

सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए। हैमिल्टन का मैदान ईडन पार्क से बड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांचों बार जीतने में सफल रही है। यहां पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 177 रन रहा है।

भारत (संभावित इलेवन)

रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड (संभावित इलेवन)

मार्टिन गुपटिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर, हामिश बेनेट।

जानें मैदान पर तीखी तकरार के बाद क्‍या बोले डु प्‍लेसिस-जो रूट

भारतीय टी20 स्क्वॉड:

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड:

TRENDING NOW

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट, मिचेल सैंटनर, डेरिल मिचेल, ब्लेयर टिकर, स्कॉट कुगलेजन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और हैमिश बेनेट.