×

दूसरा टी20- न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज करेंगे डेब्यू

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - November 4, 2017 6:45 PM IST

टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी © AFP
टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी © AFP

राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आपको बता दें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मिली है, जो आज अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। मैच से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया की डेब्यू कैप पहनाई। न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं और टिम साउदी की जगह एडम मिल्न और टॉम लैथम की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका मिला है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एम एस धोनी, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकलस, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी।

 राजकोट की पिच- राजकोट की पिच की बात करें तो इस मैदान पर रनों की बारिश तय है। पिच पर जरा भी घास नहीं है और गेंद सीधे बल्ले पर आएगी। इस मैदान पर बड़े-बड़े छक्के लगते दिखेंगे। वैसे आपको बता दें राजकोट का मैदान बड़ा है तो ऐसे में यहां स्पिनर्स अहम रोल अदा कर सकते हैं। वैसे यहां बाद में बल्लेबाजी करना सही रहेगा क्योंकि मैदान पर रात में ओस पड़ेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/quaid-e-azam-trophy-2017-18-saad-altaf-takes-16-wickets-in-a-match-creates-new-pakistan-first-class-record-657300″][/link-to-post]

TRENDING NOW

राजकोट में जीत जरूरी- टीम इंडिया अभी टी20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर है। अगर टीम इंडिया राजकोट में जीत दर्ज करती है तो वो सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं कीवी टीम जो पिछले मैच में हार के बाद दूसरे नंबर पर लुढ़क गई थी, उसकी रैंकिंग और गिर जाएगी, वो 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी।