×

LIVE SCORE IND vs NZ, 2nd Test Day 1: केन विलियमसन मुंबई टेस्ट से बाहर, टॉम लेथम करेंगे कप्तानी

कीवी कप्तान केन विलियमसन पिछले घरेलू सीजन में न्यूजीलैंड में चोट लगने के बाद से इससे जूझ रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 3, 2021 10:10 AM IST

कोहनी की चोट से संघर्ष कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की गैरमौजूदगी में शीर्ष क्रम बल्लेबाज टॉम लेथम (Tom Latham) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें कि मुंबई में हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन गीली आउटफील्ड की वजह से टॉस में देरी हो रही है।

कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने पुष्टि की कि कानपुर में पहले टेस्ट के दौरान लगी ये चोट अब काफी बढ़ गई थी और मैच के बाद के दिनों में इसमें सुधार नहीं आने के बाद विलियमसन को बाहर रखने का फैसला किया गया है। विलियमसन पिछले घरेलू सीजन में न्यूजीलैंड में चोट लगने के बाद से इससे जूझ रहे हैं।

कीवी कोच ने कहा, “केन के लिए इस तरह की चोट से निपटने के लिए ये वास्तव में कठिन समय रहा है, हम इस साल और टी20 विश्व कप के दौरान इंजरी मैनेजमें में सक्षम रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बदलाव और बढ़ी हुए बल्लेबाजी वर्कलोड ने उनकी चोट फिर से बढ़ा दी है।”

उन्होंने कहा, “आखिरकार चोट अभी भी ठीक नहीं है और जब वो कानपुर टेस्ट में खेला, तो ये स्पष्ट था कि दूसरा टेस्ट खेलना कोई विकल्प नहीं था। हम सभी जानते हैं कि उन्हें इस टीम में खेलना और उनका नेतृत्व करना कितना पसंद है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, इसलिए बाहर बैठना बहुत मुश्किल फैसला है।”

TRENDING NOW

कोच ने कहा, “अपनी कोहनी का मैनेजमेंट करने की कोशिश कर रहे केन के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण साल रहा है और ये महत्वपूर्ण है कि अब हम उनके साथ एक अच्छी योजना तैयार करें ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि चोट उन्हें परेशान ना करे। उन्हें संभवतः आराम की आवश्यकता होगी, जिसके बाद रीहैब होगा।”