×

करवा चौथ की वजह से एक दिन खिसका भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे करवा चौथ के त्यौहार की वजह से अब 19 की बजाए 20 अक्टूबर को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 8, 2016 9:26 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे अब 19 की बजाए 20 अक्टूबर को खेला जाएगा © Getty Images
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला वनडे अब 19 की बजाए 20 अक्टूबर को खेला जाएगा © Getty Images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरा वनडे मैच 19 अक्टूबर की बजाय 20 अक्टूबर को कराने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने इस मैच को एक दिन बाद कराने का फैसला ‘करवा चौथ’ की वजह से किया है। बीसीसीआई के वरिष्ठ और डीडीसीए के वाइस प्रेसीडेंट सी के खन्ना ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैच को एक दिन बाद कराने का अनुरोध मानने के लिए हम बीसीसीआई के आभारी हैं। मुझे इस आवेदन के संबंध में एक सहमति पत्र मिला है। वास्तव में डीडीसीए ने बीसीसीआई सेक्रेटरी अजय सिरके को एक पत्र लिखा था, जिसमें बोर्ड को उत्तर भारत के प्रचलित त्योहार वाले दिन मैच के आयोजन में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया गया था। इससे टिकटों की बिक्री भी प्रभावित होती।

दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पहला वार्म अप मैच की मेजबानी को तैयार है। 16-18 सितंबर को मेहमान टीम बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन का सामना करेगी। दिलचस्प है कि बीसीसीआई ने कोटला से पूछा था कि वो 23 अगस्त को दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से होने वाले डे नाइट मैच की मेजबानी करना चाहते हैं। सी के खन्ना ने बताया कि हां, कोटला को दिलीप ट्रॉफी के गुलाबी गेंद से होने वाले मैच के आयोजन का प्रस्ताव मिला था, लेकिन डीडीसीए ने महसूस किया था कि मानसून के चलते मैदान को मैच के वक्त रेडी रखना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए यूपीसीए के ग्रेटर नोएडा के नए मैदान जिसमें फ्लडलाइट्स हैं को 23 अगस्त को होने वाले दिलीप ट्रॉफी डे नाइट मैच की मेजबानी सौंपी गई थी। [Also Read: दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में खेलेंगे रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे सितारे]

TRENDING NOW

हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 से पहले ग्रेटर नोएडा मैदान पर अफगानिस्तान टीम ने अभ्यास किया था। हालांकि डीडीसीए न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच का आयोजन करेगी। न्यूजीलैंड भारत दौरे पर अपना पहला मैच 22-26 सितंबर को कानपुर में खेलेगी।