×

दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में खेलेंगे रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे सितारे

विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दिया गया आराम, इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच 10 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 8, 2016 11:05 AM IST

रोहित शर्मा इंडिया ब्लू के लिए खेलेंग तो शिखर धवन इंडिया रेड के लिए खेलेंगे © Getty Images
रोहित शर्मा इंडिया ब्लू के लिए खेलेंग तो शिखर धवन इंडिया रेड के लिए खेलेंगे © Getty Images

इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच 10 से 14 सितंबर के बीच होने वाले दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। जबकि रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शिरकत करेंगे। धवन को इंडिया रेड में और रोहित एवं जडेजा को इंडिया ब्लू टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम को 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसी श्रृंखला को ध्यान में रखकर कोहली को आराम दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा है, “अखिल भारतीय चयन समिति ने 10 से 14 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीमों की घोषणा कर दी है।” बयान में कहा गया है, “आने वाले सत्र को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन से चर्चा करने के बाद ही टीमों में बदलाव किए गए।” [Also Read: ड्रॉ रहा इंडिया ग्रीन बनाम इंडिया ब्लू का मुकाबला, पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंडिया ब्लू फाइनल में]

इंडिया रेड की कमान युवराज सिंह के हाथों में हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडिया ब्लू के कप्तान होंगे। टू्र्नामेंट के फाइनल में रोहित, धवन, जडेजा जैसे खिलाड़ियों के शामिल हो जाने से दर्शकों की रूचि फाइनल के लिए बढ़ जाएगी और दर्शक अपने चहेते भारतीय क्रिकेटरों को देखने मैदान तक जरूर पहुंचेंगे। फाइनल से पहले के मैचों में भी गंभीर, युवराज, पुजारा और कार्तिक जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे।

फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

टीम :
इंडिया रेड:

युवराज सिंह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह मान, अंकुर बैंस (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षय वाघारे, कुलदीप यादव, अमित मिश्रा, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडेय, नितीश राणा, प्रदीप सांगवान।

इंडिया ब्लू:

TRENDING NOW

गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, सिद्धेष लाड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), परवेज रसूल, सूर्यकुमार यादव, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, अभिमन्यु सिंह, शेल्डन जैक्सन, हनुमा विहारी।