×

टीम में वापसी के बाद छलका गौतम का 'गंभीर' दर्द

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाना है जो गौतम गंभीर की आईपीएल टीम का घरेलू मैदान है, ऐसे में गंभीर को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - September 28, 2016 12:28 PM IST

अपने आलोचकों को गंभीर अपने बल्ले से ये दिखाना चाहेंगे कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है © Getty Images
अपने आलोचकों को गंभीर अपने बल्ले से ये दिखाना चाहेंगे कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है © Getty Images

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जब 2 साल बाद टीम में वापसी की खबरें आईं तो शायद ही किसी को यकीन हुआ हो, लेकिन अब जब इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है तो गंभीर के साथ-साथ उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके प्रशंसकों को तो जैसे पर इसी पल का ही इंतजार था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हुए केएल राहुल की जगह गौतम गंभीर को टीम में मौका मिला है, और अब वह कोलकाता में अपने बल्ले से जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।

2 साल बाद टीम में वापसी कर रहे गंभीर को इंग्लैंड दौरे में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा था और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन गंभीर ने हार न मानते हुए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जुझारू प्रदर्शन के बलबूते टीम में वापसी करने में सफल रहे। दिलीप ट्रॉफी में गंभीर ने जिस तरह खेल दिखाया था उसे देखकर यही लग रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गंभीर मौका जरूर मिलेगा। लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम का सेलेक्शन हुआ तो उसमे गंभीर का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं निराश हूं, लेकिन मैंने हार नहीं मानी है। मैं किनारे पर हूं, पर कायर नहीं। धैर्य मेरा साथी, साहस मेरी शान है। मैं लड़ता रहूंगा, मैं लड़ता रहूंगा’।

अब जब गौतम गंभीर को टीम में जगह मिल गई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है, गंभीर ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘टीम में पर्दापण करने वाले खिलाड़ी की तहर उत्साह, अनुभव का यकीन। नौसीखिये जैसी घबराहट। टीम में वापसी पर मुझे ये सब महसूस हो रहा है। ईडेन में आकाक्षाओं से भरपूर मैं आ रहा हूं’। इस ट्वीट के साथ ही गौतम गंभीर ने एक और ट्वीट किया और कहा कि ‘देश के लिए खेलने से अच्छा और कुछ नहीं, सफेद जर्सी, लाल गेंद, और भारतीय कैप फिर से। आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद बीसीसीआई’।


ट्वीट से साफ जाहिर है कि टीम में वापसी पर गंभीर कितने खुश हैं। लेकिन अब उन्हें टीम में मिले मौके को भुनाना होगा और आलोचकों को दिखाना होगा कि उनके बल्ले की चमक अभी फीकी नहीं पड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपना पहला मुकाबला जीत चुका है और दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाना है जो गंभीर की आईपीएल टीम का घरेलू मैदान है। आईआपीएल के मुकाबलों में गंभीर ने कोलकाता के ईडेन गार्डेन में गजब की बल्लबाजी की थी और उन्हें ईडेन के मैदान में खेलने का बहुत अनुभव भी है। ऐसे में गंभीर को इस बात का मनोवैज्ञानिक फायदा मिल सकता है। हाल के दिनों में गंभीर ने शानदार खेल भी दिखाया है। दिलीप ट्रॉफी में गंभीर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 90,59,77 ,94,36 का स्कोर किया था। गौतम गंभीर के टेस्ट करियर की बात करें तो गंभीर ने अब तक 56 टेस्ट खेले हैं जिनमें 206 उनका उच्च स्कोर रहा है और उन्होंने 42.58 की औसत से 4046 रन बनाए हैं जिसमे 9 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। आंकड़ों से साफ है कि गंभीर ने भारत के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और अब जब उन्हें टीम में मौका मिल भी गया है तो इस मौके को जाया नहीं जाने देंगे। तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए गंभीर के शानदार स्क्वॉयर कट और ड्राइव देखने के लिए।