×

विलियमसन बोले- ऑस्‍ट्रेलिया से क्‍लीन स्‍वीप होने का नहीं पड़ेगा हमपर कोई असर

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 20, 2020 1:20 PM IST

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम पर बीती टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप होने का खास असर नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से यह बिल्कुल अलग होगा। उसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने कीवी बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया।

पढ़ें:- IPL 2020: KXIP से जुड़ने से पहले अनिल कुंबले के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर चुके हैं रवि बिश्नोई

विलियमसन ने कहा ,‘‘यहां हालात बिल्कुल अलग है। भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम निश्चित तौर पर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं। हमने उस सीरीज से सबक लिया है लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे।’’

पढ़ें:- MI के कोच शेन बांड ने हार्दिक पांड्या की वापसी में हो रही देरी पर दी प्रतिक्रिया

विलियमसन ने शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का स्वागत ‘जांचे और परखे ’ संयम के साथ करेगी।

बेसिन रिजर्व की पिच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यहां शुरूआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिये भी यह आसान हो जायेगी। इसमें संतुलन है और सभी को मौका मिलेगा।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट अहम है लेकिन उनकी टीम सिर्फ उन्हीं पर फोकस नहीं कर रही है। ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) में आगे नहीं है। हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते।’’