×

शानदार अर्धशतक जमाकर ट्विटर पर छाए गौतम गंभीर

2 साल बाद वापसी करते हुए चोट के बावजूद खेली गई इस पारी के लिए गौतम गंभीर तारीफ बटोर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 11, 2016 12:54 PM IST

ट्विटर पर गौतम गंभीर अपनी शानदार पारी की बदौलत तारीफ बटोर रहे हैं © AFP
ट्विटर पर गौतम गंभीर अपनी शानदार पारी की बदौलत तारीफ बटोर रहे हैं © AFP

दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाने वाले गौतम गंभीर ने साबित किया कि वो वास्तव में मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं। इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने के साथ ही गंभीर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। खासकर ट्विटर पर उनकी इस शानदार पारी की तारीफ हो रही है। उनके चाहने वालों के अलावा उनके आलोचक भी गंभीर की इस पारी को बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं। गंभीर कल तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गंभीर को कंधे की चोट की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा था।

गंभीर ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था लेकिन वो दुर्भाग्यशाली रहे और 29 के स्कोर से आगे नहीं जा सके। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी मजबूत मनोदशा का परिचय देते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। गंभीर अपनी इस पारी के दौरान काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। गंभीर ने इस पारी में सिर्फ 56 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। हालांकि गंभीर इस अर्धशतक को शतक में बदलने में नाकाम रहे लेकिन लोगों को चोट के बावजूद टीम के लिए खेली गई ये पारी बेहद पसंद आई। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

लोगों ने गंभीर की इस बेहतरीन पारी के बारे में ट्विटर पर क्या बयान दिये आइए जानते हैं। क्रिकेटफैन और क्रिकेट राइटर देवार्चित ने गंभीर की इस पारी को शानदार पारी बताया है क्योंकि ये पारी विषम परिस्थितियों में बनाई गई है।

कौशिक ने दो साल बाद वापसी करते हुए गंभीर की इस पारी को सलाम किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वापसी हमेशा मुश्किल होती है लेकिन यह और ज्यादा मुश्किल हो जाती है जब आप चोट से जूझ रहे हो।

चार्ल्स ने गंभीर की इस पारी के बाद ट्वीट किया है कि शानदार पारी के साथ गौतम गंभीर की फॉर्म में वापसी, उम्मीद है कि उनका ये फॉर्म जारी रहेगा।

माधव ने भी गंभीर की वापसी और चोट से जूझने के बावजूद खेली गई इस आक्रामक पारी की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वापसी का मैच.. कंधे की चोट .. फिर टीम के लिए तेजी से रन बनाने के लिए आक्रामक खेल बजाय की टीम में जगह पक्की करने के खेलने के।