×

भारत और न्यूजीलैंड के लिए क्यों अहम है धर्मशाला वनडे

भारत बनाम न्यूजीलैंड धर्मशाला वनडे में देखने मिलेंगे कई रोमांचक मुकाबले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 14, 2016 2:51 PM IST

16 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच। © Getty Images
16 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच। © Getty Images

भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है, भारत को इस सीरीज से कई अच्छे नतीजें मिलें हैं। इंडियन टीम टेस्ट रैंकिग में नंबर वन बन गया है, वहीं रविचन्द्रन अश्विन के रूप में भारतीय टीम को एक बेहतरीन मैच विनर मिल गया है। भारत के पास चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे जैसे टेस्ट बल्लेबाज तो थे ही और इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा का टेस्ट में भी फॉर्म में लौट आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। रोहित ने इस सीरीज में कई शानदार पारियां खेली हैं और लगभग हर पारी में अर्धशतक लगाया है। इससे कप्तान कोहली को काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब मध्यक्रम का पूरा दारोमदार उनपर नही रहेगा। वहीं 16 तारीख से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी भारत जीत से कम कुछ भी नही चाहेगा। इस सीरीज में भारत केवल आईसीसी वनडे रैंकिग में आगे बढ़ने के अलावा भी बहुत कुछ हासिल कर सकता है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के पास भी मौका होगा टेस्ट का बदला चुकाने का। यहां पढ़ें लाइव क्रिकेट स्कोर रणजी ट्रॉफी 2016-17, दूसरा दिन शतक से चुके युवराज

भारतीय वनडे टीम में कई बड़े बदलाव हुए है, जिसमें से एक है कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया जाना। भारतीय वनडे टीम में पंजाब के मनदीप सिंह और हरियाणा के जयंत यादव को जगह दी गई है। मनदीप सिंह को टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है क्योकि शिखर धवन और केएल राहुल दोनों ही चोटिल हैं। मनदीप के लिए एक सुनहरा मौका होगा, हालांकि अभी वह टीम में अपने लिए जगह तो नही बना सकते लेकिन एक अच्छी इंनिग खेलकर ये जरूर पक्का कर सकते हैं कि सिलेक्टर्स आगे भी उन्हें मौका देते रहें। वहीं दूसरी और जयंत यादव जिनका नाम हम टेस्ट सीरीज से ही सुनते आ रहे हैं को वनडें में भी जगह दी गई है। दूसरें टेस्ट मैच में जयंत यादव को ईशांत शर्मा की जगह टीम में लाया गया था लेकिन उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं मिला था। जयंत दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और धर्मशाला की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के पक्ष में रही है। भारतीय टीम के दो मैचविनर गेंदबाज अश्विन और जडेजा फिलहाल वनडे सीरीज स बाहर हैं। ऐसे में यादव के पास एक मौका है खुद को साबित करने का। अगर ये दोनो खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो इनके लिए तो अच्छा होगा ही साथ ही भारतीय टीम को भविष्य के लिए विकल्प भी मिल जाएंगे। आज है गौतम गंभीर का जन्मदिन, उनकी जिन्दगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानने के लिए क्लिक करें

ये वनडे सीरीज भारत ही नहीं न्यूजीलैंड के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद कीवीज इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में कीवीज की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी रही। केन विलियमसन और टॉम लेथम के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन टेस्ट के स्तर का नहीं था। सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा मार्टिन गप्टिल का। गप्टिल न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लबाजों में से एक हैं लेकिन टेस्ट में उनका हाल शिखर धवन जैसा ही है। वहीं वनडे में उनके नाम कुछ बेहतरीन आंकड़ें है, गप्टिल ने 129 वनडे में 86.08 की स्ट्राइक रेट से कुल 4844 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में दोहरा शतक भी है। टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद गप्टिल के पास यही एक मौका है टीम में बने रहने का। भारत का दौरा खत्म होने के बाज कीवीज को पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज। गप्टिल को अगर टीम में बने रहना है तो उन्हें भारत के खिलाफ वनडें सीरीज में अच्छा खेलना होगा। इस मैच में एक अच्छी पारी खेल कर गप्टिल अपने 5000 रन भी पूरे कर सकते हैं।

धर्मशाला के मैदान पर कई बेहतरीन पारियां खेली गई हैं, जिसमें से अधिकतर भारत की ओर से ही बनी हैं। धर्मशाला पर वनडे में बनाया गया अधिकतम स्कोर 330 है जो भारत ने 2014 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था। वहीं इस पिच पर सबसे ज्यादा 154 रन सुरेश रैना ने बनाए हैं। हालांकि रैना वायरल बुखार के चलते पहले वनडे से बाहर है लेकिन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि धर्मशाला पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टेस्ट कप्तान कोहली के नाम है, जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 17 अक्टूबर 2014 को 127 रनों की शानदार पारी यहां खेली थी। अब फैन्स को कोहली की एक और धमाकेदार पारी का इंतजार रहेगा।

TRENDING NOW

वहीं भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड इस मैदान पर इतना अच्छा नहीं है। धोनी ने यहां 2 मैच खेले हैं और केवल 21 रन बनाए हैं। वहीं आखिरी बार धोनी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 खेला था जिसमें भारत एक रन से हार गया था और धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठ गए थे। इसलिए इस बार माही की कोशिश रहेगी कि एक कप्तान के साथ-साथ एक बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया जाए। भारत न्यूजीलैंड के बीच का ये मैच कितना ज्यादा रोमांचक होगा ये तो आप समझ ही गए होंगे। तो बस इंतजार करिए इस जबरदस्त मुकाबले का जहां आपको बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।