×

India vs Newzealand: बारिश की वजह से पहला टी-20 मैच रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

दोनों ही टीमों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार मिली, वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने दी मात दी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 18, 2022, 12:37 PM (IST)
Edited: Nov 18, 2022, 02:00 PM (IST)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला गया पहला पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. वेलिंगटन में शुक्रवार को लगातार बारिश होती रही, जिसकी वजह से मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा.

शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले ही बारिश तेज हो गई. बीच में बारिश बंद हुई, हालांकि आसमान में काले बादल छाए रहे. मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बेहतर होने की वजह से मैच शुरू होने की संभावना थी, मगर कुछ देर बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.21 बजे मैच को रद्द करने की घोषणा की गई.

दोनों ही टीमों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार मिली, वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने दी मात दी थी. इस सीरीज के जरिए दोनों ही टीमें नई शुरूआत कर रही है. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

TRENDING NOW