×

T20 विश्‍व कप खेलने के लिए भारत नहीं आने के बयान से पीछे हटा पाकिस्‍तान, PCB ने कहा...

एशिया कप 2020 खेलने के लिए पाकिस्‍तान जाने से इनकार करने पर पीसीबी की तरफ से यह प्रतिक्रिया दी गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 26, 2020 3:09 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने अपने उस बयान पर यू-टर्न ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएगा।

पढ़ें:- ICC का व्‍यंग, वर्ल्‍ड नंबर-3 मार्नस लाबुशाने को बताया स्मिथ का डुप्‍लीकेट, देखें ट्वीट

स्पोर्टस्टार ने खान के हवाले से कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। हम अब भी चाहते हैं कि पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी हो। एसीसी को यह फैसला करने की जरूरत है कि भारत के मैच कहां खेले जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। मैं कहना चाहूंगा कि सुरक्षा एक चिंता है। लेकिन हमें उम्मीद है कि समय रहते सबकुछ ठीक हो जाएगा।”

पीसीबी के सीईओ ने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि टी-20 विश्व कप से हटने का सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट है।

पढ़ें:- न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुआ ये भारतीय तेज गेंदबाज

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इससे पहले खान के हवाले से कहा था, “यह पीसीबी और आईसीसी के अधिका क्षेत्र में नहीं है कि वे एशिया कप का मेजबान बदलें। यह फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा था, “हम एशिया कप की मेजबानी के लिए दो स्थानों पर विचार कर रहे हैं। अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम भी 2021 को भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए मना कर सकते हैं।”