×

न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुआ ये भारतीय तेज गेंदबाज

भारत ए टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 26, 2020 11:08 AM IST

खलील अहमद (IANS)

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत ए टीम को तब तगड़ा झटका लगा जब स्क्वाड के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चोट की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा। अहमद को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान कलाई में चोट लगी थी।

पहले वनडे में चोटिल हुए अहमद दूसरे मैच में नहीं खेले थे। एक्स-रे के बाद पता चला की उनकी कलाई में फ्रैक्चर है और इस वजह से सीरीज के बाहर करना पड़ा।

बीसीसीआई के जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक,  “22 जनवरी को लिंकन में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के पहले वनडे मैच के दौरान खलील अहमद की बाईं कलाई में स्केफॉइड की हड्डी का फ्रैक्चर हुआ था। उनके हाथ को प्लास्टर कास्ट में रखा गया है और इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को शेष भारत ए के दौरे से बाहर कर दिया गया है। वो रीहैब के लिए एनसीए जाएंगे।”

फैंस को अपशब्द कहने के बाद बेन स्टोक्स पर लगा जुर्माना; मिला एक डीमेरिट प्वाइंट

अहमद अनाधिकारिक वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी नहीं खेलेंगे और भारत वापस लौटेंगे। साथ ही दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज से भी उनका नाम वापस ले लिया गया है।

TRENDING NOW

भारत ए स्क्वाड: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, क्रुनाल पांड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वारियर, इशान पोरेल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, संजू सैमसन