×

T20 World Cup 2021: IND vs SCO- अपने बर्थडे पर टॉस जीते Virat Kohli, प्लेइंग XI से Shardul Thakur बाहर

भारत ने आज शार्दुल ठाकुर को बाहर कर अपने तीन स्पिनरों को प्लेइंग XI में मौका दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 5, 2021 7:36 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में अपना चौथा मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के खिलाफ आखिरकार टॉस जीत लिया है. शुक्रवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अक्सर उनसे रूठा रहने वाला टॉस भी उनके पाले में गिर गया तो विराट के चेहरे पर जो खुशी आई वह देखने वाली थी. भारत ने यहां परिस्थितियों को देखते हुए पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इस मैच में कप्तान कोहली ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बाहर कर दिया है.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह टीम में शामिल किया गया है. आज भारत इस मैच में 3 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के पीछे विराट ने कारण बताया कि यहां मैच के दूसरे हाफ में ओस की भूमिका अहम रहेगी. ऐसे में वह पहले बॉलिंग कर बिना ओस के खेलने का अडवान्टेज भुनाना चाहते हैं.

शार्दुल को इससे पहले पिछले 2 मैचों में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया था. लेकिन वह इन दोनों ही मैचों में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए, जबकि वह महंगे भी साबित हो रहे थे. इसके अलावा शार्दुल को एक मैच में बैटिंग का भी मौका मिला था लेकिन तब वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

जब विराट कोहली टॉस जीते तो उन्होंने मुस्कुराते हुए यह भी बोल दिया था कि मेरे जन्मदिन के दिन मैं पहला टॉस जीत रहा हूं. शायद हमें अपना पहला मैच ही मेरे जन्मदिन के दिन ही खेलना चाहिए था. हमें मैच की पहली गेंद से ही अपना दमखम दिखाना होगा और इसे 20 ओवर तक कायम रखना होगा.

आज के मैच में यह है भारत की प्लेइंग XI:-

TRENDING NOW

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.