×

INDvSA 1st ODI: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-साउथ अफ्रीका पहला वनडे

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनउ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2020 5:57 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाने वाला 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका. दोपहर एक बजे टॉस होना था. लेकिन रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से मैच को स्थानीय समयानुसार शाम 5:20 बजे रद्द कर दिया गया.

‘वनडे में जीत के ट्रैक पर लौटना है तो हार्दिक को नंबर-6, जडेजा को नंबर-7 पर खिलाना जरूरी’

सीरीज का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनउ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर3 मैचों की वनडे सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ का शिकार होना पड़ा था. वह अब वापसी करने को बेताब है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया. उसकी कोशिश अपनी लय कायम रखने को होगी.

इस सीरीज के जरिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था. पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए. ओपनर शिखर धवन भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.

Coronavirus Effect: क्रिकेट फैंस पर भी कोरोना का डर, अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही बिके टिकट

दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के बाद ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है. टीम के पास जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और जॉन जॉन स्मट्स के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर कर चुके हैं. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 18 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

TRENDING NOW