×

IND vs SA 1st T20I: डरबन में संजू ने बजाया डंका, भारत ने 61 रन से जीता मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेला जाना है. मैच की लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 9, 2024 12:17 AM IST

IND vs SA 1st T20I Sanju Samson Shines: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. भारत ने डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में अफ्रीकी टीम 61 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से अपनी पकड़ बनाए रखी थी.

डरबन में खेले गए इस मुकबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और फैंस के चहेते संजू सैमसन ने बल्ले से गजब का तूफान मचाया. संजू ने मुकाबले में 107 रन की तूफानी पारी खेली. भारत की जीत में संजू की भूमिका सबसे अहम रही.

संजू ने जीता सबका दिल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने डरबन के मैदान पर 50 गेंद में 107 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान संजू ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए. यह आंकड़े बताते हैं कि संजू ने डरबन में आज अफ्रीकी गेंदबाजों का क्या हाल किया. संजू ने अफ्रीकी टीम के तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों की जमकर खबर ली. संजू की पारी के दमपर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

TRENDING NOW

डरबन में फिरकी गेंदबाजों ने किया कमाल

डरबन के मैदान पर आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के फिरकी गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वरुण के अलावा रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने अफ्रीकी टीम महज 141 रन पर ऑल आउट हो गई और 61 रन से मैच हार गई.