×

केपटाउन टेस्ट- पहले सेशन में छा गई टीम इंडिया, लंच तक बने ये 4 रिकॉर्ड

लंच तक द.अफ्रीका का स्कोर-107/3

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 5, 2018 4:21 PM IST

© AFP
© AFP

केपटाउन टेस्ट में द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके कप्तान फाफ डु प्लेसी का ये फैसला पहले 5 ओवर में ही गलत साबित हो गया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी रफ्तार से द.अफ्रीका के 3 विकेट गिरा दिए। हालांकि उसके बाद द.अफ्रीका के सबसे जबर्दस्त बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 107 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान ए बी डीविलियर्स 59 और डुप्लेसी 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहले सेशन के दौरान कुछ खास रिकॉर्ड बने। आइए डालते हैं उन पर एक नजर:

1. द.अफ्रीका ने पिछले 20 सालों में सिर्फ छठी बार अपने घर पर पहले 3 विकेट 15 रनों से पहले गंवा दिए। द.अफ्रीका के पहले 3 विकेट 12 रनों पर गिर गए। सबसे पहले डीन एल्गर आउट हुए, दूसरे नंबर पर मार्कराम का विकेट गिरा और उसके बाद हाशिम आमला भी पैवेलियन लौट गए। ये तीनों ही विकेट भुवनेश्वर कुमार ने झटके।

2. टीम इंडिया ने तीसरी ही गेंद पर द.अफ्रीका को पहला झटका दिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच की तीसरी ही गेंद पर डीन एल्गर को आउट किया। आपको बता दें 1992-93 के बाद किसी दौरे पर ये टीम इंडिया ने पहली बार किया है। 1992-93 में द.अफ्रीका दौरे पर कपिल देव ने सीरीज की पहली ही गेंद पर जिमी कुक को आउट किया था।

3. डीविलियर्स और कप्तान डु प्लेसी के बीच लंच तक 95 रनों की साझेदारी हुई। आपको बता दें पिछले चार सालों में पहली बार डी विलियर्स और डुप्लेसी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। इससे पहले इन दोनों ने साल 2013 में भारत के खिलाफ ही अर्धशतकीय साझेदारी की थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-retentions-heres-a-list-of-players-retained-by-franchises-675685″][/link-to-post]

TRENDING NOW

4. जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में अपना डेब्यू किया। मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप दी और बुमराह भारत के 290वें टेस्ट खिलाड़ी बने। आपको बता दें बुमराह भारत के 7वें खिलाड़ी हैं जिसने द.अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू किया है। द.अफ्रीका में बुमराह से पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे, डोडा गणेश, वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता, जयदेव उनादकट भी डेब्यू कर चुके हैं।