×

विराट कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया की कमान संभालने लायक नहीं!

द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ ने उठाए विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 23, 2018 1:43 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज क्या हारी विराट कोहली की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है। द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ ने विराट कोहली की कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए हैं। स्मिथ के मुताबिक विराट कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाला विकल्प नहीं हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली का तरीका टीम और उसके खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है।

सुपरस्पोर्ट चैनल पर ग्रीम स्मिथ ने बयान दिया, ‘हम सब जानते हैं कि विराट कोहली कितने जबर्दस्त खिलाड़ी हैं। उनकी आक्रामकता उनके निजी खेल को सुधारने में मदद दे सकती है। लेकिन एक कप्तान के तौर पर आपको सोचना होता है कि आप कैसे दूसरे खिलाड़ियों पर असर डालते हैं। कप्तानी के मोर्चे पर विराट कोहली को बहुत सुधार की जरूरत है। हमने देखा है कि विराट कोहली कैसे अलग-अलग हालातों में खुद को जाहिर करते हैं लेकिन कभी-कभी ये टीम पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। विराट कोहली को एक ऐसा स्तर तलाशने की जरूरत है जिसमें वो अपने दूसरे खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठा सकें।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ravi-shastri-defends-ajinkya-rahanes-omission-from-first-two-test-matches-680110″][/link-to-post]

TRENDING NOW

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंट्री टीम का हिस्सा सुनील गावस्कर ने भी कहा कि विराट कोहली बहुत अच्छे लीडर हैं लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के स्तर पर आने की जरूरत है। विराट कोहली को नीचे आकर अपने खिलाड़ियों को उठाने की जरूरत है। हालांकि ग्रेम स्मिथ ने सीधे तौर पर कहा कि विराट कोहली का स्तर दूसरे खिलाड़ियों से काफी ऊपर है जिसके चलते वो दूसरे खिलाड़ियों से कटे से हुए हैं। विराट का दूसरे खिलाड़ियों से संपर्क अच्छा नहीं है।