×

160 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्‍गर बोले- भारत में खेलना...

तीसरे दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका भारत से पहली पारी के आधार पर 117 रन पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2019 6:44 PM IST

वाइजैग टेस्‍ट के तीसरे दिन अफ्रीकी टीम के सलामी बल्‍लेबाज डीन एल्‍गर ने 160 रन की पारी खेली।  इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्‍होंने अपनी टीम को भारत से बुरी तरह पिछड़ने से बचा लिया। वे अपनी पारी के दौरान बेहद आसानी से भारतीय स्पिन गेंदबाजों को खेलते नजर आए।  मैच के बाद उन्‍होंने स्पिन के खिलाफ अपनी स्किल का खुलासा किया।

भारत-साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग

डीन एल्‍गर ने कहा, “भारत में खेलना हमेशा से ही काफी मुश्किल होता है। मैं कहूंगा कि पिछली बार गर्मियों में जब हम यहां आए थे तो हमारे पास काफी कम अनुभव था। मैं कहूंगा चार सालों में हमने अपने खेल में काफी सुधार किया है। ”

एल्‍गर ने कहा, “मैं इस दौरान दुनिया भर में क्रिकेट खेला है। साथ ही काउंटी क्रिकेट का भी अनुभव लिया। मुझे लगता है कि इंग्‍लैंड में सर्रे काउंटी क्‍लब की तरफ से खेलने से मुझे स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ काफी मदद मिली। मैं हमेशा से ही ऐसा महसूस करता हूं कि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ मेरा खेल काफी अच्‍छा है।”

पढ़ें:- UNGA में इमरान खान के भाषण पर भड़के गांगुली, कहा…

TRENDING NOW

उन्‍होंने कहा, “यहां क्‍विंटन डी कॉक ने भी शतक जड़ा। मैं उनके लिए काफी खुश हूं। उन्‍हें क्रिकेट खेलते देखकर मुझे काफी अच्‍छा लगता है। वो टीम के लिए काफी महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। “