×

UNGA में इमरान खान के भाषण पर भड़के गांगुली, कहा...

सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग द्वारा ट्वीट किए गए इमरान के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 4, 2019 1:35 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए गए भाषण को बकवास करार दिया।  गांगुली ने साथ ही कहा है कि इमरान ने जिस भाषा में भाषण दिया है यह वो क्रिकेटर इमरान नहीं हैं जिन्हें पूरा विश्व जानता है।

पढ़ें:- वीरेंद्र सहवाग से रोहित की तुलना पर रॉबिन उथप्‍पा बोले- दोनों…

गांगुली ने गुरुवार को अपनी टीम के पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “वीरू, मैंने देखा इसे और मैं इससे हैरान हूं।  यह ऐसा भाषण था जिसे किसी ने नहीं सुना। ।  विश्व को इस समय शांति की जरूरत है। ।  खासकर पाकिस्तान को तो शांति की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन इस नेता ने जो बोला वो बकवास था।  यह वो इमरान खान नहीं है जिसे विश्व जानता है।”

पढ़े:- होल्डिंग बोले- लंदन धमाकों के बाद भी इंग्‍लैंड में ही रही थी ऑस्ट्रेलिया, कुछ देशों के…

सहवाग ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अमेरिकी न्यूज एंकर को इमरान की आलोचना करते हुए देखा जा सकता था।

TRENDING NOW

गांगुली सहवाग से पहले, हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी भी इमरान की आलोचना कर चुके हैं।  अपने भाषण में इमरान ने नफरत की भाषा बोली थी और भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध के संकेत दिया था।