×

भारत दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में कप्‍तानी करेंगे डु प्‍लेसिस, वनडे-टी20 में बदलाव संभव

विश्‍व कप 2019 में साउथ अफ्रीका की टीम केवल तीन मुकाबले ही जीत पाई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 6, 2019 8:04 PM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक निदेशक कोरी वान जिल ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में फाफ डु प्लेसिस कप्तान बने रहेंगे लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी किसी और को सौपी जा सकती है।

पढ़ें:- ‘विराट का सर्वश्रेष्‍ठ मैं देख चुका हूं, स्मिथ का एजबेस्‍टन टेस्‍ट में प्रदर्शन अलग स्‍तर का था’

विश्व कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद कोच ओट्टिस गिब्सन और उनके कोचिंग सदस्यों की विदाई तय होने के बाद वान जिल ने कहा कि वह एक-दो दिनों में चयन बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसमें 2023 विश्व कप को लेकर चर्चा भी की जाएगी।

बता दें कि विश्‍व कप 2019 में साउथ अफ्रीका की टीम कुल नौ में से तीन मैच ही जीत पाई थी। टीम का सफर अंत तालिका में सातवें स्‍थान पर खत्‍म हुआ।

पढ़ें:- विदेशी कोच में CAC की नहीं है दिलचस्‍पी, शास्‍त्री का पद पर बने रहना लगभग तय

TRENDING NOW

अफ्रीकी टीम ने अपने तीन मैच अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ जीते। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि टीम में आने वाले समय में बड़े बदलाव हो सकते हैं।