×

टी20 विश्व कप 2016: भारत बनाम साउथ अफ्रीका अभ्यास मैच प्रिव्यु

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - March 11, 2016 8:28 PM IST

साउथ अफ्रीकन टीम भारत को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी © Getty Images
साउथ अफ्रीकन टीम भारत को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी © Getty Images

पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले दूसरे अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है। भारत ने पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ते हुए करारी शिकस्त दी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में अपने सफर पर निकलने से पहले अपनी ताकत आजमाने के लिए भारत के पास ये अंतिम मौका होगा। वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का स्वाद चखने वाली साउथ अफ्रीकन टीम अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी। हालांकि साउथ अफ्रीका ने भारत को उसी की धरती पर टी20 सीरीज में मात दी थी, लेकिन उस समय की और मौजूदा भारतीय टीम के प्रदर्शन में जमीन आसमान का फर्क नजर आता है। तो दर्शकों को इस अभ्यास मैच में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। ALSO READ: वीडियो: जब सुरेश रैना ने भारत की ओर से पहला T20I शतक बनाया

भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में प्रयोग करते हुए हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, पवन नेगी को आजमाया था तो युवराज सिंह और रवीन्द्र जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजा था। हालांकि युवराज को छोड़ कर कोई भी प्रयोग सफल नहीं हुआ। हां नेगी ने जरूर गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मुकाबलें में पिछले मैच में जिन बल्लेबाजों को मौका नहीं मिल पाया को मौका देने का प्रयास कप्तान धोनी करेंगे। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच धोनी को विराट कोहली से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। सुरेश रैना को भी धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं। ALSO READ: न्यूजीलैंड से सावधान रहे भारतीय टीम

गेंदबाजी की बात करें तो चोट के बाद वापसी करने वाले शमी ने अच्छी गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी धोनी उनको मौका देंगे ताकि वो पूरी तरह लय में आ सके। बुमराह ने गेल को आउट कर भारत के लिए आधा मैच जीत लिया था। अश्विन जरूर महंगे साबित हुए थे लेकिन वो कप्तान के ट्रंपकार्ड बने रहेंगे। हरभजन सिंह को धोनी एक और मौका दे सकते हैं। क्योंकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिन के सामने असहज होते हैं इसलिये धोनी तीन स्पिनरों को मौका दे सकते हैं। ALSO READ: जहीर खान ने किया आशीष नेहरा का गुणगान

वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीका अपनी जीत की लय को फिर से हासिल करना चाहेगी। फॉफ डू प्लेसिस, हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक शानदार फॉर्म में हैं। ए बी डीविलियर्स ने कुछ रन जरूर बनाये हैं लेकिन वो पूरी तरह अपनी लय में नहीं हैं। इस अभ्यास मैच में वो अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। निचले क्रम में मिलर, डेविड वीस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में बल्लेबाजी इस टीम के लिए समस्या नहीं है। लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जल्द से जल्द खुद को परिस्थितियों में ढ़ालने की कोशिश करेंगे।

साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कगिसो रबाडा, काइल एबॉट ने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की है। स्टेन एक बार फिर से टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे। स्पिन गेंदबाजी की कमान इमरान ताहिर संभालेंगे जबकि एरन फंगीसो उनके जोड़ीदार होंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, पवन नेगी, मोहम्मद शमी।

साउथ अफ्रीका:
फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, इमरान ताहिर, क्रिस मोरिस, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, डेल स्टेन, डेविड वीस, एरन फंगीसो।

TRENDING NOW