×

IND vs SA के बीच T20I जंग के लिए हो जाइए तैयार, यहां जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस मुकाबले से पहले यहां जानिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 7, 2024 2:08 PM IST

IND vs SA Live Streaming Details: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानि 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं.

भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार फॉर्म में रही है. ऐसे में सूर्या की कप्तानी में टीम अफ्रीकी टीम के खिलाफ भी जीत का सिलसिला बनाकर रखना चाहेगी. हम आपको इस रोमांचक टक्कर से पहले बताएंगे आप घर बैठे दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को कब और कैसे देख पाएंगे.

कैसे देख पाएंगे मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से होगी. जबकि दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 8 बजे मैदान पर उतरेंगे. भारतीय फैंस इस सीरीज का लुत्फ टीवी और मोबाइल दोनों जगह पर उठा सकते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनलों पर की जाएगी. वहीं फैंस फोन और लैपटॉप पर जियोसिनेमा पर जाकर दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का आनंद फ्री में उठा सकते हैं. इनसब के अलावा क्रिकेट कंट्री पर इस मैच की पल-पल की अपडेट भी दी जाएगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज शेड्यूल

8 नवंबर: पहला टी20, डरबन में (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

10 नवंबर: दूसरा टी20, गेकेबरहा में (भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे)

13 नवंबर: तीसरा टी20, सेंचुरियन में(भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

15 नवंबर: चौथा टी20, जोहान्सबर्ग में (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल.