×

बाराबती स्टेडियम में पहला टी20 कल, दर्शकों पर रहेंगी कड़ी नजरें!

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 19, 2017 10:47 AM IST

रोहित शर्मा, साभार-पीटीआई
रोहित शर्मा, साभार-पीटीआई

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट की। हम बात कर रहे हैं टी20 क्रिकेट की जिसकी 3 मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से कटक के बाराबती स्टेडियम में होना है। ये वो मैदान है जो दो साल पहले गलत चीजों के लिए सुर्खियों में आ गया था। साल 2015 में भारत और द.अफ्रीका के बीच हुए एकलौते टी20 मैच में यहां दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थी जिसके चलते दो बार खेल रोका गया था। इसी घटना को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने बाराबती में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

सोमवार को खुद पुलिस डीजी डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बाराबती स्टेडियम का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर योगेश बहादुर खुरानिया और कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह से चर्चा की। आपको बता दें स्टेडियम की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिसके जरिए स्टेडियम के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजरें रखी जाएंगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/big-bash-league-201718-squads-schedule-and-fixtures-671265″][/link-to-post]

TRENDING NOW

मंगलवार को प्रैक्टिस
सोमवार रात को श्रीलंकाई टीम और भारतीय टीम कटक पहुंची और मंगलवार यानी आज ये दोनों ही टीमें मैदान में अभ्यास करती नजर आएंगी। आपको बता दें टीम इंडिया ने इस मैदान पर सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है जिसमें उसे हार मिली है। द.अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद दर्शक भड़क गए थे और उन्होंने मैदान पर पानी की बोलतें फेंकनी शुरू कर दी थी। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार बाराबती में अच्छा प्रदर्शन करेगी।