×

शतकीय पारी खेलने के बाद बोले रवींद्र जडेजा- एक खिलाड़ी आपको मैच नहीं जिता सकता है

भारतीय पारी के दौरान टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा ने 175 रन की पारी खेलने के बाद विपक्षी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का विकेट भी लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2022 6:04 PM IST

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की नाबाद 175 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ 574/8 का स्कोर खड़ा किया। सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के 100वें टेस्ट में दूसरे दिन स्टंप तक श्रीलंका चार विकेट पर 108 रन बनाकर मुश्किल में था। मेहमान टीम को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 267 रनों की जरूरत थी।

भारतीय पारी के दौरान टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले जडेजा ने 175 रन की पारी खेलने के बाद विपक्षी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का विकेट भी लिया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने प्रदर्शन पर जडेजा ने कहा, “वाकई अच्छा महसूस हो रहा है. कल रिषभ वास्तव में अच्छा खेल रहा था, वो गेंदबाजों पर अटैक कर रहा था, इसलिए मैं सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रहकर उसकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था। मैं बस अपना समय ले रहा था। मैं और रिषभ एक साझेदारी बनाने के बारे में बात कर रहे थे और ऐश (अश्विन) के साथ भी इसी तरह की बातचीत हुई थी।”

उन्होंने कहा, “मुझे उनके (अश्विन) के साथ बल्लेबाजी करने में हमेशा मजा आता है, उनके साथ गेंदबाजी करना, ये सब टीम वर्क के बारे में है, एक खिलाड़ी आपको खेल नहीं जीत सकता और ये एक टीम का साझा प्रयास होना चाहिए।”

TRENDING NOW

भारतीय स्पिनर को उम्मीद है कि टेस्ट के तीसरे दिन पिच पर टर्न होगा जिसका फायदा मेजबान टीम उठा सकती है। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा विकेट और टर्न हो सकता है और ऑड बॉल भी कम हो रही है, हम विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे।”