×

भारत-श्रीलंका के बीच लगातार क्रिकेट उबाऊ !

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रसेल आर्नोल्ड का बड़ा बयान

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - November 16, 2017 5:11 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच लगातार क्रिकेट हो रही है © AFP
भारत और श्रीलंका के बीच लगातार क्रिकेट हो रही है © AFP

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज रसेल आर्नोल्ड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि दो टीमों के बीच लगातार मैचों का आयोजन उबाऊ बन सकता है। कोहली ने कहा था कि भारत और श्रीलंका के बीच ज्यादा क्रिकेट पर विचार होना चाहिए क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच तीन महीने के अंदर दूसरी सीरीज हो रही है। आर्नोल्ड ने कहा ‘ये सही है। लगातार क्रिकेट उबाऊ होता है और इसकी चमक कम हो जाती है। अलग अलग विरोधियों के खिलाफ खेलने से खेल रोमांचक बना रहता है ।’

मौजूदा सीरीज के बारे में बात करते हुए आर्नोल्ड ने कहा कि श्रीलंका को अतीत की बुरी यादों को भुलाकर भारत में पहला टेस्ट जीतना चाहिये। इसे कठिन चुनौती बताते हुए क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आर्नोल्ड ने कहा, ‘उसके लिये पहली चुनौती इतिहास को भुलाने की है । भारत दौरा हमेशा कठिन होता है , श्रीलंका की बेहतर टीमों के लिये भी ।’ उन्होंने कहा ,’शुरूआती चुनौती यह भूलना है कि भारतीय टीम अतीत में कितनी खतरनाक रही है । इसे भूलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।’ उन्होंने कहा ,’भारत बहुत अच्छी टीम है । कई दूसरी टीमों को इससे जलन होती होगी ।’ दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है लेकिन आर्नोल्ड को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ सफलता के बाद वे भारत में इसे दोहरायेंगे ।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-1st-test-kl-rahul-gets-out-on-duck-names-an-unwanted-record-660341″][/link-to-post]

TRENDING NOW

भारत के हाथों तीनों फॉर्मेट में 0-9 से हारने के बाद श्रीलंका ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को 2 -0 से हराया था । वैसे कोलकाता टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो बारिश के चलते महज 11.5 ओवर ही फेंके जा सके। जिसमें टीम इंडिया ने 17 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। के एल राहुल और कप्तान विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके। वहीं चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। श्रीलंका की ओर से तीनों विकेट सुरंगा लकमल ने लिए और उन्होंने अपने 6 ओवर में एक भी रन नहीं दिया। (पीटीआई के इनपुट के साथ)