×

बैंगलोर टेस्ट में No ball पर रनआउट हुए मयंक अग्रवाल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे बैंगलोर टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2022 2:41 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन एक अजीबोंगरीब वाकया देखने को मिला. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पारी के दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया, जब सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नो बॉल पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

दूसरे ओवर में विश्वा फर्नांडो (Vishwa Fernando) की चौथी गेंद पर मयंक बीट हुए. गेंद उनके पैड पर लगी जिसके बाद विपक्षी टीम की ओर से एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की गई. हालांकि फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने इसे नकार दिया.

इस बीच गेंद कवर्स की दिशा में चली गई. मयंक ने इस मौके का फायदा उठाना चाहा और सिंगल लेने दौड़ पड़े. हालांकि दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कॉल में कोई दिलचस्पी दिखाई और मयंक को वापस भेजा.

हालांकि मयंक के स्ट्राइकर एंड पर वापस पहुंचने से पहले कवर्स पर खड़े जयविक्रमा ने फौरन गेंद उठाई और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला की तरफ फेंकी. डिकवेला ने गेंद तुरंत स्टंप्स पर लगाई और मयंक रन आउट हुए.

अंपायर ने गेंद को रीव्यू करने का फैसला किया. हालांकि श्रीलंका टीम एलबीडब्ल्यू का रीव्यू चाहती थी लेकिन रन आउट होने की वजह से अंपायर ने उस फैसले को पहले रीव्यू किया.

रीप्ले में दिखा की फर्नांडो ने गेंद डालते समय रेखा के आगे पैर रखा था लेकिन चूंकि नो बॉल पर किसी बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है तो अंपायर ने फैसला श्रीलंका के पक्ष में दिया. जिसके बाद मयंक पवेलियन की ओर लौटे.

TRENDING NOW

मयंक दूसरे ऐसे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं जो किसी टेस्ट मैच में रन आउट हुए हैं. इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे.