×

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर ने लिया अश्विन का टेस्ट

आर अश्विन ने सबसे तेजी से 300 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया

आर अश्विन, साभार-AFP
आर अश्विन, साभार-AFP

आर अश्विन की गेंदबाजी ही कमाल की नहीं है बल्कि उनकी याददाश्त भी गजब की है। इसका सुबूत दिखा उस वक्त जब सबसे तेजी से 300 टेस्ट विकेट लेने का बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर ने उनका टेस्ट लिया। श्रीधर ने अश्विन से उनके 100वें, 200वें और 300वें टेस्ट शिकार का नाम पूछा, जिनका नाम अश्विन को पूरी तरह याद दिया था। अश्विन ने बताया कि उनका 100वां टेस्ट विकेट डैरेन सैमी थे जिन्हें उन्होंने मुंबई में आउट किया था। इसके बाद उन्होंने अपने 200वें शिकार का नाम बताया। अश्विन ने कहा कि 200वां विकेट कानपुर में केन विलियमसन थे और 300वां विकेट नागपुर में गैमेज (गमागे) हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि अश्विन ने टेस्ट के दौरान क्या गलती की। दरअसल अश्विन ने श्रीलंका के बल्लेबाज गमागे को गैमेज कहा जो कि उनके नाम का गलत उच्चारण है। हालांकि ये बहुत छोटी सी बात है और ये बात माननी पड़ेगी की अश्विन की याददाश्त हाथी की तरह है, जिसे सब कुछ याद रहता है।

300 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले अश्विन ने ये भी कहा कि वो इस आंकड़े को ‘डबल’ करना चाहते हैं। अश्विन ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 300 विकेट की इस उपलब्धि को मैं 600 विकेट में तब्दील कर सकूं। मैंने अभी केवल 54 टेस्ट मैच ही खेले हैं। स्पिन गेंदबाजी उतनी आसान नहीं है, जितनी यह नजर आती है।” विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में अश्विन सबसे तेजी से करियर के 300 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने 54वें टेस्ट मैच में येआंकड़ा छुआ है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-7-mumbai-qualifies-for-quarter-final-mayank-agarwal-smashes-another-century-663696″][/link-to-post]

इस सूची में अश्विन ने आस्ट्रेलिया के दिग्गज डेनिस लिली को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए हैं, वहीं लिली ने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था। दूसरे टेस्ट से पहले अश्विन को 300 विकेट पूरे करने के लिए आठ विकेट और लेने थे, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हासिल किए। अश्विन ने अपने प्रदर्शन पर कहा, “इसमें काफी मेहनत लगती है। मैंने और रवींद्र जड़ेजा ने काफी गेंदबाजी की थी। टीम की ओर से हाल ही में मिले ब्रेक से हमें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तरोताजा होने में काफी मदद मिली।” (IANS के इनपुट के साथ)

trending this week